Movie prime

शराब फैक्ट्री की बदबू से परेशान लोगों को प्रशासन ने दी राहत, कचरा नमक मिलाकर नष्ट होगा

 

Chhatarpur News: शहर में लंबे समय से डिस्टलरी (जैगपिन ब्रेवरीज लिमिटेड, कॉक्स इंडिया डिस्टलरी) से उठ रही दुर्गंध ने नागरिकों को परेशान कर रखा था। प्रशासन ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाए हैं। एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारी डिस्टलरी परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे और साफ निर्देश दिए कि नगर की जनता को इस समस्या से हर हाल में राहत दिलाई जाए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डिस्टलरी प्रबंधन ने बाहर का कचरा हटाने का दावा किया था, लेकिन अधिकारियों ने इसे पर्याप्त नहीं माना। उन्होंने कहा कि केवल कचरा हटाना पर्याप्त नहीं है, क्योंकि बदबू अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसके समाधान के लिए अधिकारियों ने कचरे को नमक मिलाकर नष्ट करने की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।

डिस्टलरी परिसर के अंदर बड़ी मात्रा में गंदगी मौजूद थी, जिससे पूरे नगर में बदबू फैल रही थी। इससे नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत और वातावरण दूषित होने की समस्या हो रही थी। अधिकारियों ने स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने का आदेश दिया।

पिछले दिनों कई लोग जनसुनवाई और अधिकारियों से संपर्क कर इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके थे। नगर के प्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय मंत्री को इस मुद्दे से अवगत कराया। प्रशासन ने सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि डिस्टलरी परिसर में साफ-सफाई और कचरा निस्तारण की प्रक्रिया पूरी तरह सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को दुर्गंध से राहत मिल सके।