Movie prime

मंदिर में चोरी के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, जड़ी बूटी दिवस पर पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित

 

Chhatarpur News: छतरपुर में पुलिस ने सरवई थाना क्षेत्र के कछवारे मंदिर में हुई चोरी के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी की गई सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मंदिर में पीतल के पांच छोटे-बड़े घंटे चोरी हुए थे, जिनकी कीमत करीब 6,000 रुपए है।

सरवई थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत चोरी का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा की। इसी के तहत महोबा जिले के पाठा खरेला निवासी रमेश पिता श्यामलाल पाराशर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी के पीतल के घंटे बरामद किए गए।

इसी बीच छतरपुर में आचार्य बालकृष्ण महाराज के जन्मदिन के अवसर पर जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पीतांबरा मंदिर में पतंजलि योग समिति की ओर से पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गिलोय, मीठी नीम और तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति छतरपुर के जिला प्रभारी हीरालाल कुशवाहा, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रामकृपाल पटेल, ग्रामीण तहसील प्रभारी बालकिशन रैकवार, योग समिति के तहसील प्रभारी आलोक यादव, जगदीश कुशवाहा सहित कई लोग शामिल हुए। आचार्य बालकृष्ण ने योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने योगदान और उपलब्धियों की चर्चा की। उपस्थित लोगों ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

यह कार्यक्रम न केवल पौधों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करता है, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम है।