Movie prime

खामनी में नवरात्रि के लिए 24 घंटे चालू रहेगा अस्थायी अस्पताल

 

Burhanpur News: नवरात्रि उत्सव के तहत शाहपुर क्षेत्र के ग्राम खामनी में मां वैष्णो रानी का भव्य दरबार सजेगा। इसको लेकर यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माता के दरबार में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए यहां 24 घंटे चलने वाला अस्थायी अस्पताल भी रहेगा। इसमें भक्तों को निशुल्क इलाज के साथ दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी।

अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण सीएमएचओ डॉ. आरके वर्मा और एपिडेमियोलॉजिस्ट रवींद्रसिंह राजपूत ने किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। शारदीय नवरात्रि उत्सव सोमवार से शुरू हो रहा है और खामनी में मां वैष्णो रानी का दरबार 9 दिन तक चलेगा। यहां प्रतिदिन माता के दर्शन-पूजन के लिए हजारों भक्त पहुंचेंगे। 9 दिन में करीब पांच लाख भक्तों के आने का अनुमान है, जिनमें जिले के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु शामिल होंगे।

इन सभी भक्तों की सुविधा के लिए नौ दिन तक अस्थायी अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर श्रद्धालु यहां उपचार करा कर दवा ले सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने बताया कि अस्थायी अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे तथा एम्बुलेंस 108 भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बीमार और घायल श्रद्धालुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जाएगा और गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से शाहपुर के अस्पताल में रेफर किया जाएगा।

यहां तीन शिफ्टों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सेवाएं देंगे। ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी की जाएगी। अस्थायी अस्पताल के लिए स्थान चयन कर लिया गया है और जल्द ही समिति द्वारा उसे तैयार किया जाएगा। समिति के सदस्य किशोर पाटिल ने बताया कि पार्किंग, यात्रा पर्ची, चेक पोस्ट, पेयजल, कैंटीन और मेले सहित सभी व्यवस्थाएं रहेंगीं।

भक्त यहां बाण गंगा, चरण पादुका, गर्भजुन गुफा, अर्धकुंवारी, वैष्णो माता दरबार और भैरव बाबा के प्रसाद सहित अन्य दर्शन कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान डॉ. पीयूष भार्गव, स्वास्थ्य सुपरवाइजर विजय राउत और योगेश चौधरी भी मौजूद थे।

अस्थायी अस्पताल में प्राथमिक परामर्श, छोटे शल्य-चिकित्सा कार्य, आपातकालीन दवाइयों का स्टॉक और स्वास्थ्य शिक्षा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, साथ ही स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।