Movie prime

तीन दिन में तापमान 4 डिग्री बढ़ा, बिजली की मांग बढ़ते ही कटौती शुरू

 

Chhatarpur News: जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम साफ है और तापमान लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि तीन दिन पहले अधिकतम तापमान 31 डिग्री था। तापमान बढ़ने से उमस बढ़ गई है और बिजली की खपत में इजाफा हुआ है। इसी के साथ शहर में अलग-अलग इलाकों में अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई है।

बिजली कंपनी द्वारा शहर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बिजली बंद की जा रही है। छत्रसाल चौराहा क्षेत्र में बुधवार को दोपहर 2:11 बजे बिजली गई और 3:09 बजे आई। इसके बाद 3:42 बजे फिर बिजली गई जो 3:56 बजे लौटी। बालाजीपुरम कॉलोनी में दोपहर 12 से 2 और शाम 4 से 5 बजे तक बिजली बंद रही। दुर्गा कॉलोनी में सुबह और शाम में कटौती की जा रही है। बीड़ी कॉलोनी में रात 9 बजे के बाद और सुबह बिजली नहीं रहती। इसके अलावा चौक बाजार, महल रोड, छत्रसाल नगर, चौबे कॉलोनी, नारायणपुरा रोड और बस स्टैंड जैसे कई क्षेत्रों में भी कटौती हो रही है।

बारिश के कारण बिजली लाइनों में फॉल्ट की समस्या भी सामने आई है। विभाग के मुताबिक बारिश में लाइनें गीली हो जाने से फॉल्ट होता है और सप्लाई बंद हो जाती है। बड़ी लाइन में खराबी आने पर सुधार में ज्यादा समय लगता है, लेकिन टीम लगातार फॉल्ट सुधारने में जुटी है।

जिले में 20 जून से अब तक 1024.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से सिर्फ 50.6 मिमी कम है। सबसे ज्यादा बारिश बिजावर (1264.0 मिमी) और सबसे कम बकस्वाहा (672.2 मिमी) में दर्ज की गई है। फिलहाल साफ मौसम के कारण गर्मी और उमस परेशान कर रही है और बिजली की कटौती ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।