तहसीलदार ने करनावद और धुलेट गांव में फसलों का किया निरीक्षण
Dhaar News: बुधवार को सरदारपुर तहसीलदार मुकेश बामनिया ने करनावद और धुलेट गांव का दौरा किया। उन्होंने खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और किसानों से सीधा संवाद किया। तहसीलदार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी साझा करते हुए किसानों से अपील की कि किसी भी प्रकार की फसल क्षति की स्थिति में वे हेल्पलाइन नं. 14447 या 1800-116-515 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएँ।
इस अवसर पर तहसीलदार ने पटवारियों और बीमा कंपनी के एजेंटों को निर्देश दिए कि वे खेतों का सटीक आकलन करें और समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसान भी तहसीलदार को खेतों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए समय पर बीमा राशि मिलने की मांग की।
इस निरीक्षण में पटवारी अनिल चौहान, सर्वेयर प्रकाश चौधरी, किसान संजय मुलेवा, गोविंद वर्फा और चौकीदार शांतिलाल सिंगार सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।