जिला अस्पताल में तकनीकी गड़बड़ी, आभा आईडी से नहीं हो रही एंट्री
Dhaar News: जिला अस्पताल में पिछले दो साल से आभा आईडी बनाने का बोर्ड तो लगा है, लेकिन असल में वहां आईडी बनाने का काम नहीं हो रहा। इसकी वजह से पर्ची काउंटर पर मरीजों की भीड़ लग रही है क्योंकि बिना आभा आईडी के पर्ची बनवाने में परेशानी होती है।
अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि जब मरीजों को आभा आईडी बनवाने के लिए कहा जाता है तो लोग रुचि नहीं दिखाते। जबकि असल वजह यह है कि ज्यादातर लोगों को आभा आईडी के बारे में सही जानकारी ही नहीं है।
सोमवार को कलेक्टर ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आभा आईडी बनाने का काम तेजी से किया जाए ताकि हर नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आभा आईडी से वंचित न रहे।
आभा आईडी की मदद से लोगों के मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं और डॉक्टर इलाज के समय उन्हें आसानी से देख सकते हैं। इससे इलाज जल्दी और बेहतर तरीके से हो सकता है।अब देखना होगा कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद अस्पताल में इस दिशा में क्या बदलाव आता है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लोगों को आभा आईडी के बारे में जागरूक किया जाएगा।