ई-अटेंडेंस बंद करने समेत 16 मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
Damoh News: दमोह में रविवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। प्रमुख मांग रही कि शिक्षकों पर ई-अटेंडेंस व्यवस्था लागू न की जाए और जहां लागू हो, वहां इसे तत्काल समाप्त किया जाए।
संघ ने शिक्षकों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग भी की। इसके अलावा गुरुजियों को उनकी नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता देने, बकाया एरियर्स का भुगतान करने, और दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु नियमों को शिथिल करने की बात कही गई।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हड़ताल अवधि का वेतन दिया जाए और शिक्षकों को कैशलेस मेडिकल सुविधा, ग्रेच्युटी का लाभ मिले। साथ ही शिक्षकों को बीएलओ, चुनाव और अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए, ताकि वे अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियां ठीक से निभा सकें।संघ ने यह भी मांग रखी कि वे सभी अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरुजी, जो नवीन नियुक्ति से वंचित हैं, उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक या उच्च माध्यमिक पदों पर नियुक्त किया जाए।
कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए शिक्षकों ने सरकार से इन मांगों पर जल्द निर्णय लेने की अपील की है। उनका कहना है कि लंबे समय से समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा, जिससे शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों दोनों पर असर पड़ रहा है।