शिक्षक नहीं लगा रहे ई-अटेंडेंस, देर से आते और पहले छुट्टी कर रहे
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों द्वारा ई-अटेंडेंस सिस्टम को नजरअंदाज किया जा रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे और छुट्टी भी तय समय से पहले कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला श्रीनगर प्राथमिक शाला में सामने आया, जहां सुबह 10.30 बजे तक कोई शिक्षक मौजूद नहीं था।
कुछ शिक्षक 10.50 बजे तक पहुंचे और दोपहर 3.45 बजे स्कूल बंद कर दिया, जबकि समय शाम 4.30 बजे तक है।शिक्षा विभाग ने “हमारे शिक्षक” नामक मोबाइल एप से सेल्फी अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू की है, लेकिन शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। कई स्कूलों में अब भी ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज कर फोटो व्हाट्सएप से भेजी जा रही है।
श्रीनगर के अलावा नुना गांव में स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। वहां स्थायी शिक्षक जिम्मेदारी नहीं ले रहे। खरों और तालपुरा जैसे स्कूलों में भी बच्चों को शिक्षक नहीं मिलते। शिक्षक संगठनों का कहना है कि ई-अटेंडेंस अभी ट्रायल पर है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।