Movie prime

ट्रांसफार्मर खराब होने से टोडरा गांव में नल जल योजना ठप, ग्रामीण परेशान

 

Guna News: राधौगढ़ के टोडरा गांव में पिछले एक हफ्ते से जल संकट गहरा गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नल जल योजना बंद है, जिससे गांव के लोग पीने के पानी के लिए काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतें करने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोग मजबूरी में कुओं और हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं। पाइपलाइन में दबाव न होने के कारण हैंडपंप से भी पानी निकालना मुश्किल हो गया है, और लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं।

गांव के गुलाबसिंह धाकड़, सुनील गोविंद, विजय सिंह धाकड़ और इंदर सिंह ने बताया कि कई बार 181 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई और सुपरवाइजर को भी सूचना दी गई, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। मनोज धाकड़ ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पीएचई विभाग के सुधीर नीखरा को दी गई, जिन्होंने इसे एई तक पहुंचाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

पानी की कमी से सरकारी गौशाला की गायें भी प्यासे हैं। गांव के स्कूलों के बच्चे भी प्रभावित हुए हैं, क्योंकि उन्हें पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या हल नहीं हुई तो वे कलेक्टर कार्यालय जाकर सामूहिक रूप से आवेदन देंगे।

सुपरवाइजर अजय कुमार कंवर ने बताया कि समस्या की जानकारी मिलते ही वे सुबह ही जांच करवा रहे हैं और शीघ्र समाधान किया जाएगा। वहीं पीएचई विभाग के अधिकारी ने भी ट्रांसफार्मर की मरम्मत जल्द करने का आश्वासन दिया है।

टोडरा गांव के बड़े आश्रम और मंदिर में भी पानी की कमी गहरी हो गई है। आश्रम में आने वाले महात्मा और भक्त पानी के लिए परेशान हैं और मंदिर की पानी टंकी एक हफ्ते से खाली पड़ी है, जिससे धार्मिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है। ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग जल्द कार्रवाई करके पानी की समस्या दूर करे और उनका जीवन सामान्य हो।