Movie prime

सीमित संसाधनों में चमका हुनर, छात्रों ने विज्ञान मेले में बनाए 25 मॉडल

 

Guna News: गुना जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुशेपुर में आयोजित विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी में विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वैज्ञानिक मॉडल पेश किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और टीमवर्क को बढ़ावा देना था। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन किया। स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्राओं ने अतिथियों का अभिनंदन किया और सांस्कृतिक रंग भी दिखा।

संकुल प्राचार्य विजय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा शिक्षा क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि ने भी प्रोत्साहित करने वाले शब्द कहे। बच्चों ने जल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, सरल यंत्र, मॉडल घर और रोबोटिक्स जैसे विषयों पर अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया और छात्रों से उनके विचारों व तकनीक के बारे में पूछताछ की। आयोजन में शिक्षक-मंडल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनकी मेहनत की प्रशंसा की।

मूल्यांकन के बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों की लगन प्रेरणादायक है और यही मेहनती युवा भविष्य में समाज तथा देश का मान बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक ने सभी योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आगामी समय में ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की बात कही। प्रतिभागियों और शिक्षकों की इस उपलब्धि ने विद्यालय समुदाय में उत्साह और नवाचार की भावना को वाकई और मजबूत किया।