Movie prime

सुबह भ्रमण करें सीएमओ, अस्पताल व शहर की सफाई पर रहे नजर

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई टीएल बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रही हितग्राही मूलक योजनाओं को समय पर और पारदर्शिता से पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिले और प्रकरण लंबित न रहें।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल की 108 एंबुलेंस सेवा पर विशेष ध्यान देने को कहा। एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि सिस्टम की नियमित निगरानी कर रिपोर्ट दें और शिकायतों का समय पर समाधान करें। उन्होंने सभी बीएमओ और नगर निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और ठोस कचरा प्रबंधन की अच्छी कार्ययोजना बनाएं।

सभी नगर निकायों के सीएमओ को सुबह-सुबह खुद क्षेत्र का भ्रमण करने, सफाई की स्थिति देखने और आम जनता से संवाद कर सफाई अभियान को प्राथमिकता देने को कहा गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस और ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान की तैयारी में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

राजस्व अधिकारियों को छात्रावासों के निरीक्षण कर वहां की सफाई, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने को कहा गया। कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर पंचायत तक पहुंचे। जिले की सभी गौशालाओं में पशुओं का सत्यापन कर सफाई, चारा और भूसे की उचित व्यवस्था हो, इस पर भी जोर दिया गया।

सीएम डैशबोर्ड, सीएम हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री आवास से आई शिकायतों के समय पर समाधान के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि तय लक्ष्यों की बिंदुवार समीक्षा कर जल्द निपटान करें।