Movie prime

स्वीमिंग पूल घोटाले में कार्रवाई शुरू, ठेकेदार से वसूली के आदेश

 

Burhanpur News: रेणुका उद्यान के पास करीब 1.51 करोड़ रुपए की लागत से बना स्वीमिंग पूल आज तक इस्तेमाल नहीं हो पाया। जांच में इसे उपयोग के लायक नहीं पाया गया। निर्माण में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार सामने आने पर अब जिम्मेदारों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

यह मामला 2011 में शुरू हुआ था, जब शिक्षा विभाग से राशि स्वीकृत हुई थी। लेकिन निर्माण में अनियमितताएं पाई गईं। विधायक अर्चना चिटनीस ने इस मुद्दे को लगातार उठाया और जांच की मांग की। अब दो आयुक्त, तीन इंजीनियर और एक ठेकेदार पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

31 जुलाई को विधानसभा में इस विषय पर चर्चा हुई, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि शासन ने दोषियों पर सख्त कदम उठाए हैं। तत्कालीन आयुक्त सुरेश कुमार रैवाल, भगवानदास भुमरकर, इंजीनियर सगीर अहमद, अनिल गंगराड़े और अशोक पाटिल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ठेकेदार भूपेंद्र चौहान को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है और स्वीमिंग पूल की मरम्मत में आने वाला खर्च उसी से वसूला जाएगा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए गए हैं। विधायक ने बताया कि 2017 से ही निर्माण में गड़बड़ी को लेकर नगर निगम को चेताया जा रहा था।