छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ, राष्ट्रीय ध्वज दिवस पर दी जानकारी
Barwani News: पीएम श्री शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चाटली में मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज दिवस और पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 'नशे से दूरी है जरूरी' विषय पर गोष्ठी हुई। ग्रामीण पुलिस थाना सेंधवा की पूजा मौर्य ने छात्रों को बताया कि नशा व्यक्ति और उसके परिवार को बर्बाद कर देता है। इसलिए हर किसी को नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए और शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
इस मौके पर शिक्षक मनोज मराठे ने सभी को नशा न करने और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। शिक्षक बंसीलाल नरगांवे ने भी शिक्षा से जुड़े रहने की बात कही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज दिवस की जानकारी भी दी गई। छात्रों को बताया गया कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को मान्यता दी थी।
तिरंगा हमारे देश की एकता, आजादी और आत्मगौरव का प्रतीक है। यह ध्वज हमें देश के बलिदानों और संघर्षों की याद दिलाता है। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य शारदा जाधव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।