Movie prime

छात्रों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ, टीआई ने किया जागरूक

 

Shivpuri News: बैराड़ के एक निजी स्कूल में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा खुद नशे से बचें और साथ ही अपने दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी इसके नुकसान के बारे में बताएं।

कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक कल्याण सिंह वर्मा और प्राचार्य निर्मला वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि नशे की आदत से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है, बल्कि परिवार, पढ़ाई और आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है। कार्यक्रम के जरिए बच्चों को यह संदेश दिया गया कि वे नशे के खिलाफ एक मजबूत अभियान का हिस्सा बनें।