Tikamgarh News: परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया अपने अपने स्कूलों का नाम
Tikamgarh News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। विद्यार्थियों ने अच्छी परसेंटेज के साथ शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने अपने स्कूलों का नाम बढ़ाया है।शहर के एंजिल्स एबोड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कक्षा 12वीं में गणित संकाय में सार्थक जैन ने 91.6 प्रतिशत, प्रतीक मिश्रा 88.6 प्रतिशत, अनुश्रुति नामदेव 85 प्रतिशत, बायोलॉजी संकाय में प्रांजल जैन 94 प्रतिशत, अक्षत जैन 91.6 प्रतिशत, वैभव जैन 91.2 प्रतिशत, दर्पण जैन 90.8 प्रतिशत, कॉमर्स संकाय में समनित निरंकार 91.8, आज्ञा जैन 90.8, भूमिका राजा 85.2, आर्ट संकाय में शशांक साहू ने 95.6 प्रतिशत, आरुषि खरे 94.2 प्रतिशत, श्रेया शिवहरे 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कक्षा 10वीं में विनायक मिश्रा ने 97 प्रतिशत, श्रेया जैन 96.6, स्नेहा सेन 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।विद्यालय के डायरेक्टर अंकेश जैन और मनीष जैन ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव सहित स्टाफ ने बधाई दी।
होप एकेडमी स्कूल का कक्षा 12वीं और 10वीं का रिजल्ट 100% रहा। विज्ञान संकाय में प्रद्युम्न प्रभाकर ने विद्यालय में प्रथम, पूर्वी साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से आर्या जैन और नैतिक अवस्थी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 10वीं में अंश खरे ने 93.0% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंशिता सोनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं स्याली चौधरी ने 90.2% अंक प्राप्त करके विद्यालय की मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने सफलता का श्रेय डायरेक्टर्स, प्राचार्य और शिक्षकों को दिया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव वैध ने कहा कि हमनें जो वादा किया था, उसे पूरा किया। हम शिक्षा के माध्यम से समाज को व टीकमगढ़ जिले को प्रतिभाशाली डॉक्टर, इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी देंगे।
शहर के गुरु हरिकिशन हायर सेकंडरी स्कूल के साइंस संकाय में तन्मय सोनी ने 93 प्रतिशत, आराधिका यादव 90.8, कॉमर्स संकाय में रिहान खान 80 प्रतिशत, उत्कर्ष बुंदेला, आर्ट संकाय से भूमि नंदा ने 95 प्रतिशत, राशि राय ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं के छात्र हिमांशु नामदेव 92 प्रतिशत, आयुष साहू 91 प्रतिशत, कपिल लोधी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के डायरेक्टर पिंटू ओबेरॉय ने सभी को बधाई दी।
महर्षि विद्या मंदिर में सीबीएसई के कक्षा बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में दिशा मिश्रा एवं नित्या नायक क्रमशः 95.2 व 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहीं। अक्षत खरे 95.8 प्रतिशत, अविनाश 95.4 प्रतिशत, तनवी बिरथरे 92.6 प्रतिशत एवं रितु यादव 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य एमएस राजपूत ने सभी छात्र छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और टीचर्स का आभार माना।
अरिहंत पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में सौम्या वैद्य ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदिति जैन 76.2%, राशि जैन 73.6%, सानिया राइन 73.2%, आर्यन श्रीवास्तव ने 68.4% अंक प्राप्त किए। 10वीं में 100% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।क्राइस्ट ज्योति स्कूल निवाड़ी ने सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की।
छात्र शिवांश अवधिया ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। अनिका दुबे ने 94% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और पूर्वी तोमर ने 93% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मैनेजर फादर डेनिस, प्रिंसिपल जिओ मैथ्यू एवं समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। शिक्षण पद्धति एवं विद्यालय के अनुशासित वातावरण का प्रतिफल है।