प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन
MP News: आलीराजपुर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक विशेष मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मीना सोलंकी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए स्पष्ट लक्ष्य तय करना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे ईमानदारी और नियमितता के साथ अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं। मुख्य वक्ता डॉ. अनिल पाटीदार (मॉडल कॉलेज, बड़वानी) ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए समय का सही प्रबंधन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास सबसे अहम होते हैं।
उन्होंने स्टडी प्लान बनाने, डेली रूटीन अपनाने और ब्रेक लेकर पढ़ाई करने की बात कही।प्रो. प्रेमसिंह चौहान (जोबट शासकीय महाविद्यालय) ने छात्रों को किताबों के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग करने की सलाह दी। वहीं डॉ. दिलीपसिंह राठड़िया ने विषयवार रणनीति बनाकर तैयारी करने, मॉक टेस्ट का विश्लेषण करने और आत्ममंथन की आदत डालने पर जोर दिया।
इस सत्र में छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनके जवाब विशेषज्ञों ने सरल भाषा में दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीताराम गोले ने किया और अंत में आभार डॉ. लालसिंह निंगवाल ने व्यक्त किया।