Movie prime

गुरु वंदन कार्यक्रम में छात्रों का अभिनंदन

 

Guna News: गुना में भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को सोनी कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में अहिल्या शाखा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति ने मोनिका पांडे और अमरीन कुरैशी को गुरु वंदन के माध्यम से सम्मानित किया। वहीं छात्रा जागृति नागर और अनुष्का धाकड़ को उत्कृष्ट छात्र के रूप में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय देकर की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने माता-पिता, शिक्षकों, महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान करने का संकल्प लिया। शपथ में यह भी शामिल था कि वे राष्ट्रीय संस्कृति, परंपराओं, नैतिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों का पालन करेंगे और न तो धूम्रपान करेंगे और न ही किसी नशीले पदार्थ का सेवन करेंगे।

इसके अतिरिक्त बच्चों को “भारत को जानो और चेतना के स्वर” पुस्तक के बारे में जानकारी दी गई और उसके महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव नीरज अवस्थी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा, नीति भार्गव, सचिव नीरज अवस्थी, कोषाध्यक्ष सरिता ग्रोवर, श्वेता शर्मा, शाखा की अन्य सदस्याएं, आशा ग्लोबल स्कूल की संस्थापक आशा राठी, निर्देशक सृष्टि राठी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों का सम्मान करना बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना भी था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की उत्सुकता और भागीदारी ने इसे सफल और प्रेरणादायक बना दिया।