Movie prime

छात्रा पर हुआ चाकू हमला; आरोपियों के विरोध में शहर भर में नारा-बाजी के साथ जुलूस

 

Damoh News: दमोह जिले में 11 सितंबर की दोपहर को एक कॉलेज छात्रा के गले पर चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली इलाके में एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड गेट के सामने हुई घटना में घायल छात्रा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने घटना से जुड़े अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले अपनी गलती स्वीकार कर ली है और पूछताछ जारी है। बताया गया कि आरोपी पहले से ही पीड़िता की सहेली को परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था। घटना के दिन जब छात्रा और उसकी सहेली बाजार जा रही थीं तो आरोपी ने उनका पीछा कर रोका और जबरन बात करने की कोशिश की; विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सकतपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक आठ्या (22) के रूप में की गई है। उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर उसे बटियागढ़ में छिपा हुआ पाया और शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय ले जाते समय पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर पैदल जुलूस निकाला और महिला सम्मान के नारे लगाए। स्थानीय लोग और छात्रों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया और घटना पर कड़ी निंदा की। समुदाय ने सुरक्षा बढ़ाने, युवाओं में जागरूकता फैलाने और पीड़ितों को तत्काल सहायता देने की मांग उठाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।