Movie prime

हाट बाजार में प्रशासन की सख्ती से जाम और गंदगी पर काबू

 

Burhanpur News: ग्राम डोईफोड़िया में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में हर बार की तरह इस बार भी जाम और गंदगी की समस्या देखने को मिली। लोगों की परेशानी समझते हुए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सुबह से ही जिम्मेदार अधिकारियों की टीम ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर यातायात और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के कदम उठाए।

नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह मंडलोई ने पटवारी, कोटवार और पंचायत सचिव के साथ बाजार का जायजा लिया। टीम ने सड़क पर पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही को व्यवस्थित किया। जरूरी स्थानों पर वाहनों की रोकथाम की गई, जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को राहत मिली और जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो गई।

केवल यातायात ही नहीं, बल्कि गंदगी को लेकर भी अधिकारियों ने सख्ती दिखाई। खासतौर पर बस स्टैंड के पास बने शौचालय क्षेत्र में लंबे समय से सफाई की समस्या बनी हुई थी। मौके पर ही सफाई के निर्देश दिए गए और जल्द स्थायी समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया। इससे दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों ने संतोष जताया और प्रशासन की तत्परता की सराहना की।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन के लिए नहीं है। आने वाले हाट बाजारों में भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि जाम और गंदगी की समस्या दोबारा न हो। साथ ही शौचालय और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था को स्थायी रूप से सुधारने पर जोर दिया जाएगा।

प्रशासन की इस सक्रियता से लोगों को उम्मीद जगी है कि भविष्य में हाट बाजार की भीड़-भाड़ अब परेशानी नहीं, बल्कि सुचारू व्यवस्था के साथ एक सकारात्मक अनुभव बनेगी।