Movie prime

अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई और जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हाल ही में प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने जिले की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें खाद की उपलब्धता, अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री रोकने, मेडिकल कॉलेज निर्माण और मत्स्य विभाग की अनियमितताएं शामिल थीं।

टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने रबी सीजन के लिए खाद की कमी का मुद्दा उठाया। जिले में किसानों को तत्काल 25,000 टन खाद की जरूरत है, जबकि उपलब्धता केवल 5,000 टन है। इस पर प्रभारी मंत्री गौर ने आश्वासन दिया कि खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि शासन-प्रशासन मिलकर जल्द ही पर्याप्त खाद की व्यवस्था करेंगे और जितना खाद उपलब्ध होता है, वह तुरंत सोसायटियों में भेजा जा रहा है। इसके लिए एक डिजिटल पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें किसान अपने क्षेत्र और जिले के स्टॉक की जानकारी देख सकेंगे।

बैठक में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर रोक को लेकर भी चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री गौर ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में मकान खरीदने वाले आम नागरिकों के साथ धोखा होता है। भू-माफिया प्लॉट बेचकर भाग जाते हैं और आम आदमी की उम्मीद सरकार से जुड़ी रहती है। कलेक्टर द्वारा इन पर अंकुश लगाने की कार्रवाई स्वागत योग्य है। मंत्री ने भू-माफिया की मुलाकात भोपाल में उनसे की गई मांगों के संदर्भ में भी जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर मंत्री ने कहा कि यह पीपीपी मोड में किया जाएगा। पहले टेंडर में कोई रुचि नहीं दिखी, लेकिन दोबारा टेंडर निकाले गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

बल्देवगढ़ ब्लॉक के बलवंतपुरा मत्स्य उद्योग समिति ने भी मंत्री से शिकायत की। सहायक मत्स्य अधिकारी द्वारा पट्टे नहीं बनवाने की शिकायतों पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सहकारिता विभाग और खाद्यान वितरण में अनियमितताओं पर मंत्री ने सख्ती दिखाई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और वितरण प्रणाली में सुधार की बात कही। ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम को सराहा गया और इसे अन्य गांवों में लागू करने के निर्देश दिए गए।

मंत्री ने पीएमश्री स्कूलों के निर्माण, नल-जल योजना के तहत 261 ग्रामों में जल आपूर्ति, आयुष्मान कार्ड वितरण और निराश्रित बच्चों की स्पॉन्सर योजना जैसी अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाएं और आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता दें।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व मंत्री और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री गौर ने यह स्पष्ट किया कि जिले में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई ही जनता की भलाई सुनिश्चित कर सकती है।