Chhatarpur News: छत्तरपुर नगर पालिका ने कॉलोनियों की रात की रोशनी के लिए खंभों पर एलईडी लाइट और बल्ब लगाए थे, लेकिन बीड़ी कॉलोनी, बालाजीपुरम, हनुमान टौरिया और दुर्गा कॉलोनी में कई खंभों की स्ट्रीट लाइटें चोरी हो गई हैं। बालाजीपुरम के अंदर और बकायन मार्ग से मुख्य मार्ग तक चार खंभों की एलईडी लाइन गायब हो चुकी है। सटई रोड के छह खंभों और बीड़ी कॉलोनी के पांच खंभों की लाइटें भी चोरी हो गई हैं। पन्ना रोड, महोबा रोड जैसे बाहरी इलाकों में भी अंधेरा फैल गया है।
स्थानीय लोग अंधेरे में आने वाले सुरक्षा जोखिम और असुविधा से परेशान हैं। नगर पालिका की ओर से अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इस बीच, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने पावर हाउस से बिजली के तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार छत्रसाल चौराहा के पास पावर हाउस से चोरी हुई तारों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी आमिर खान निवासी चौबे कॉलोनी और एक नाबालिग की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। चोरी किए गए 100 मीटर कंडक्टर वायर और केबल के टुकड़े जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस घटना ने शहर में बिजली चोरी और सुरक्षा की समस्या पर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से आमजन को अपेक्षा है कि जल्द ही शहर की कॉलोनियों में रोशनी सुनिश्चित करने और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

