Success Story: MP की टॉपर प्रियल द्विवेदी की कहानी, अनुशासित जीवन और कड़ी मेहनत से मिली सफलता
Success Story Priyal Dwivedi: मध्य प्रदेश राज्य में आज शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने संपूर्ण राज्य में टॉप स्थान हासिल किया है।
प्रियल द्विवेदी की इस सफलता पर पूरा प्रदेश आज नाज कर रहा है। लोगों का कहना है कि आज के दौर में बेटियां किसी भी मायने में बेटों से काम नहीं हैं। आज जैसे ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और प्रियल द्विवेदी के प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने की सूचना मिली तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
अनुशासित जीवन और कड़ी मेहनत से मिली सफलता
प्रियल द्विवेदी ने आज प्रदेश में 12वीं कक्षा में टॉप स्थान हासिल कर सतना जिले का नाम रोशन कर दिया। प्रियल द्विवेदी ने इस खुशी के मौके पर अपनी सफलता के राज सांझा करते हुए कहा कि उन्हें यह सफलता अनुशासित जीवन और कड़ी मेहनत के बल पर मिली है। उनका मानना है कि अगर हम अपने जीवन में कोई भी लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं और उसे प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करते हैं तो जीवन में ऐसी कोई भी मंजिल नहीं है जिसे हम प्राप्त नहीं कर सकते।
बचपन से ही प्रियल पढ़ाई में रही है अव्वल
प्रियल द्विवेदी ने आज प्रदेश में टॉप स्थान हासिल कर अपने
परिवार और जिले का संपूर्ण प्रदेश में नाम रोशन कर दिया है। प्रियम द्विवेदी के प्रदेश में टॉप करने की सूचना मिलने के बाद उनके माता-पिता खुशी से पहले नहीं समा रहे हैं। उनका मानना है कि प्रियल ने कड़ी मेहनत और अनुशासन जीवन के बल पर संपूर्ण सतना जिले का सिर ऊंचा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रियल बचपन से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है। जैसे ही उन्हें समय मिलता है वह अपनी पढ़ाई में पूरा ध्यान झोंक देती हैं। प्रियल को मिली आज यह बड़ी सफलता प्रदेश के दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। ज्ञात होगी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी आज सुबह प्रदेश की बेटियों को इस सफलता पर बधाई दी थी।