Movie prime

सीहोर, विदिशा, बैतूल सहित इन 20 जिलों में अगले चार दिनों तक होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी

 

MP Weather : दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के साथ तीन और सिस्टम मध्य प्रदेश में एक्टिव हो गए हैं जिसकी वजह से अगस्त में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ दिव्या सुरेंद्र ने जानकारी दिया कि राज्य के कई जिलों में 8 अगस्त तक झमाझम बारिश होगी।


50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दक्षिणी राजस्थान में एक चक्रवर्ती सिस्टम बना हुआ है वही गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी एक चक्रवर्ती सिस्टम बना है। यह सभी सिस्टम तेजी से मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है जिसकी वजह से राज्य में 3 अगस्त से तूफानी बारिश का दौर शुरू होगा।


  इन जिलों में होगी भारी बारिश


आज अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी में मौसम विभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

 इन जिलों में तूफानी हवा के साथ होगी बारिश


 4 अगस्त को नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट है। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भी तूफानी बारिश होने वाली है।

 बारिश से बढ़ने लगी है परेशानी 

 लगातार होने वाली बारिश से परेशानियां बढ़ने लगी है। नदी नालों में पानी भर गया है। मध्य प्रदेश की कई मुख्य नदियां उफान पर है। राज्य में बारिश जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि मध्य प्रदेश में जुलाई के महीने में बारिश का कहर देखने को मिलेगा।