जनसहयोग से स्टेडियम परिसर हरा-भरा करने की शुरुआत
Tikamgarh News: नौगांव नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार को राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कामाख्या प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण बचाने का काम नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में जरूरी कदम है। हर व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह प्रकृति के लिए कुछ करे। पेड़ न सिर्फ पर्यावरण संतुलित रखते हैं बल्कि मानसिक शांति भी देते हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अवस्थी, सीएमओ आरएस जैसवाल, पार्षद आलोक श्यामसुंदर अरजरिया, श्रीराम यादव, अनूप तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कुल 100 पौधे लगाए।
इस अवसर पर विधायक ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कुछ मामलों में मौके पर ही समाधान भी किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा।समाजसेवी संतोष गंगेले ने विधायक द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की सराहना की। वहीं, रिटायर्ड एसडीएम केएल अहिरवार, मनूलाल रैकवार, तृप्ति कठैल, अनिल अहिरवार और शंकर साहू सहित कई लोगों ने पौधरोपण को समाज हित में जरूरी बताया।