विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले तैयारी के खास टिप्स, टॉपर ने साझा किया अनुभव
Barwani News: बड़वानी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसबीएन शासकीय पीजी कॉलेज में सोमवार को परीक्षा पूर्व तैयारी को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें एमए इतिहास की छात्रा राधिका प्रजापति ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए और परीक्षा की बेहतर तैयारी के टिप्स दिए।
राधिका देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एमए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में टॉपर रही हैं। उन्होंने बताया कि जब वह विभाग में डॉ. शताब्दी अगल्चा की गोल्ड मेडलिस्ट तस्वीर देखती थीं, तो उन्हें प्रेरणा मिलती थी और तभी उन्होंने तय किया था कि एक दिन उनकी भी तस्वीर वहां लगेगी।
राधिका कॉलेज के कॅरियर सेल से जुड़ी रही हैं और वहां के प्रेरक माहौल व मार्गदर्शन को उन्होंने सफलता का अहम कारण बताया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने सिलेबस को इकाईवार समझा, पुराने प्रश्नपत्रों का विश्लेषण किया और परीक्षोपयोगी प्रश्नों के सटीक नोट्स बनाए।
राधिका ने सभी कक्षाएं नियमित रूप से अटेंड कीं, लाइब्रेरी की किताबों से पढ़ाई की और उत्तर लिखने में तारीखें, कोटेशन और तथ्य शामिल किए। उन्होंने गाइड या शॉर्टकट बुक्स का सहारा नहीं लिया। हर उत्तर के अंत में संदर्भ ग्रंथों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन संजू डूडवे ने किया और आभार दिव्या जमरे ने माना। सहयोग भोलू बामनिया, जोया खान, मोक्ष यादव और अन्वेषा शर्मा ने किया।