Movie prime

गणेश विसर्जन के दौरान विशेष सुरक्षा और व्यवस्थित व्यवस्था

 

Bina News: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर पालिका और प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। इस बार भक्तों की भीड़ सीधे घाट तक नहीं जाएगी। केवल प्रतिमा के साथ पांच सदस्यों को ही घाट तक जाने की अनुमति रहेगी। बड़े मूर्तियों का विसर्जन प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से किया जाएगा।

झांकियों और वाहनों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मार्ग और घाट पर विशेष व्यवस्थाएँ तय की हैं। झांकियों वाले वाहन शनि मंदिर के पास से ही मार्ग में प्रवेश करेंगे और घाट तक नहीं जाएंगे। विसर्जन घाट से करीब 50 मीटर पहले भक्तों और समितियों के सदस्यों को रोका जाएगा। इसके अलावा, वाहनों को बड़े मंदिर के सामने से लेकर बरदौरा मार्ग के माध्यम से बाहर निकाला जाएगा ताकि जाम की स्थिति न बने।

घाट पर विशेष पंडाल लगाए जाएंगे और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी। छोटी मूर्तियों के अलावा बड़ी मूर्तियों का विसर्जन गोताखोरों की मदद से किया जाएगा। झांकियों का मार्ग महावीर चौक, गांधी चौराहा, स्टेशन रोड, सर्वोदय चौराहा और खिमलासा रोड से होते हुए अंबेडकर तिराहा और मोतीचूर नदी तक तय किया गया है।

प्रशासन ने सभी गणेश उत्सव समितियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय, यानी रात 12 बजे तक, प्रतिमाओं का विसर्जन शांति से करवाएँ। घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

नगर पालिका ने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो। इस मौके पर अधिकारी घाट निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि जाम या अन्य समस्याएँ न हों। इस बार की व्यवस्था अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित होने के कारण भक्तों को सुविधा होगी और समारोह में अनुशासन भी बना रहेगा।