खेतों में लहराई सोयाबीन, फलियां आने लगीं – पंद्रह दिन बाद होगी कटाई
Burhanpur News: क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर फलियां दिखने लगी हैं और किसानों का उत्साह बढ़ गया है। अनुमान है कि करीब 15 दिन बाद फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। इस बार लगातार हुई रुक-रुककर बारिश से फसलों को नया जीवन मिला है और किसान बेहतर उत्पादन की उम्मीद कर रहे हैं।
कुछ किसानों ने जल्दी पकने वाली किस्म बोई थी, जिसमें फलियां पकने की स्थिति में आ चुकी हैं। वहीं लेट वैरायटी वाली सोयाबीन नवंबर तक तैयार होगी। फिलहाल खेतों में पौधों की ऊंचाई चार से पांच फीट तक हो चुकी है और अक्टूबर से कटाई का काम शुरू होगा।
हालांकि बारिश से फसलों पर इल्ली और बीमारियों का असर भी देखा गया है। किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर फसल बचाने में जुटे हैं। पिछले दिनों लगातार वर्षा होने से खेतों में काम करना मुश्किल था, लेकिन अब मौसम खुलने पर खरपतवार निकालने और छिड़काव का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कई जगह बैल जोड़ी से कोल्पा चलाकर खरपतवार हटाया जा रहा है।
पिछले साल की तुलना में इस बार बोवनी का रकबा भी बढ़ा है। इस वर्ष लगभग 2000 हेक्टेयर में सोयाबीन बोई गई है, जबकि पिछले वर्ष यह 1500 हेक्टेयर तक ही सीमित थी। ग्राम लोखंडिया, मातापुर, नायर, सामरिया, ताजनापुर, सांईखेड़ा, बसाली, तलावड़ी, नांदखेड़ा, बलवाड़ा, कारखेड़ा सहित कई गांवों में किसान सोयाबीन की फसल से अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।