भावांतर योजना से सोयाबीन के भाव में तेजी आ गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में सोयाबीन तेल के भाव में गिरावट आने से उज्जैन के लोकल बाजार में 15 किलो का डब्बा 10 रुपए भाव में घट गया। जबकि घरेलू बिक्री अच्छी चल रही है। सोयाबीन तेल 10 रुपए घटकर 15 किलो का डिब्बा 2140 रुपए हो चुका है।
इधर मंडी मुहूर्त के सोदों से सोयाबीन महंगा होकर बिकने लगा। कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार सोयाबीन प्लांट के बिल्टी भाव 50 रुपए बढ़ाए गए हैं। शादी-विवाह का दौर नजदीक आने के साथ सोया खली की बिक्री के दिन से मंडी में भाव बढ़ाकर खरीदी भी की जा रही है। सरकार का समर्थन दाम 5328 रुपए घोषित है। ऐसे में मंडी में मुहूर्त का एक सौदा 6213 रुपए का छोड़ दे तो सामान्य स्तर पर अधिकतम भाव 4911 रुपए के रहे। यह भाव किसान के संतुष्टि वाले माने जाते हैं, लेकिन यह एक आइटम बीज क्वालिटी का होने से महंगा बिका है।


