सोयाबीन के भाव में तेजी ,200 रुपए के उछाल के साथ जाने आज के भाव
सोयाबीन में उछाल आ गया अब तक 200 रुपए क्विंटल की तेजी के साथ प्लांट ने खरीदी ऑफर 4725 कर दिए। मंडी नीलाम में 4 करोड रुपए से अधिक की बिक्री प्लांट का सोयाबीन 4400 से 4670, बीज टच 5500 से 5800 बिका।
स्थानीय प्लांट सोयाबीन की शॉर्टज से डिस्पर्टी में आ गए हैं। व्यापार नहीं फिर भी ऊंचे भाव का सोयाबीन खरीद कर प्लांट चलाए जाने की जानकारी है। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट के भाव ऑफर 5001 होने से सोयाबीन में देशव्यापी तेजी बताई जा रही है। रोज मंडी में आवक कम होने से सोयाबीन प्लांट वाले ऊंचे भाव की बोली लगा रहे हैं। तीन बड़े प्लांट करीब 10000
बोरी की आवक में 6000 बोरी से अधिक सोयाबीन खरीद रहे हैं। 1000 बोरी से अधिक बीज टच में बिकता है। 2 से 3 हजार बोरी हल्का मिट्टी वाला आ जाता है। ऐसे में घरेलू व्यापार करने वालों को अपने भाव पर सोयाबीन नहीं मिल रहा। भावांतर योजना लागू होने के बाद मोटर बिल्टी वालों के हाथ से यह व्यापार निकल चुका है।

