Movie prime
Soyabean rate : सोयाबीन में तेजी, किसानों ने 100रु ऊंचे भाव पर बिक्री की, जाने आज के ताजा भाव
 

सोयाबीन में तेजी आ गई है। सीजन में मंडी में पहली बार 30,000 बोरी की आवक रही। किसानों ने 100 रुपए ऊंचे भाव पर बिक्री की। मंडी नीलाम में 4350 से 4525 के भाव प्लांट वाले सोयाबीन बोले गए, जबकि 5000 से 5471 रुपए बीज वाले सोयाबीन के भाव रहे। देखा जाए तो अब बीज की खरीदी नाममात्र की ही रह गई है।

इधर, किसानों को नकद धन की जरूरत होने से भारी मात्रा में सोयाबीन बेचने मंडी में आ रहे हैं। मंडी नीलाम में प्लांट की खरीदी सबसे ऊंचे भाव की चली। स्टॉक वालों की इन दिनों नॉर्मल खरीदी चल रही है। बाहर से आए हुए बीज के व्यापारी अब खरीदी नहीं कर रहे हैं। इधर, मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन
प्लांट के भाव ऑफर दो दिन में 100 रुपए कम होकर नीमच लाइन 4700, इंदौर लाइन 4650 हो गए हैं। इधर, मंडी में सोयाबीन बेचने वाले किसानों ने बताया गेहूं की फसल के लिए धन की जरूरत होने से सोयाबीन बेचना पड़ रहा है। कृषि यंत्र, खाद और अन्य खर्च के लिए धन जरूरी होने से बिक्री रोज बढ़ती जा रही है।

किसानों को भाव भी अच्छे मिलने से अब यह रोकना नहीं चाह रहे हैं। सोयाबीन प्लांट वालों की खरीदी तेजी वाली होने से मंडी का नीलाम भी तय समय से पहले ही निपट रहा है। किसान तो एक दिन पूर्व ही 3 से 4 बजे के बीच की सोयाबीन की ट्रॉली लेकर कतार में लग जाते हैं। भावांतर योजना को किसानों ने सक्सेस कर दिया है। पहली बार सोयाबीन पर सरकार का फोकस होने से मंडी बोर्ड भोपाल ने भी प्रदेश की कृषि उपज मंडियों की फिर खबर लेकर कई सुधार भी किए हैं। प्रति सीजन में सोयाबीन बाहरी क्षेत्र में पुराने तोल से खरीदा जा रहा है।