सोयाबीन के भाव स्थिर, डेढ़ करोड़ की बिक्री, नीलामी में इस भाव से बिका सोयाबीन
सोयाबीन में बड़ी तेजी के बाद अब स्थिर स्थिति वाले भाव होने लगे हैं। सोमवार को मंडी नीलाम में 5250 से 6200 रुपए के भाव रहे। करीब डेढ़ करोड़ का सोयाबीन किसानों ने मंडी नीलाम में बेचा।
सोयाबीन की शॉर्टज के चलते प्लांट ने अपनी खरीदी ऑफर बढ़ा दिए। मंडी में बिल्टी वालों को सोयाबीन नहीं मिलने से भी प्लांट भाव वृद्धि कर सोयाबीन खरीदना चाह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की तेजी भी रुक गई। पोल्ट्री फार्म की सोयाबीन खली की मांग भी पूरी होने लगी है। डीओसी के सौदे अब नाममात्र के होने से सीजन इसका भी ऑफ माना जा रहा है। इधर खरीदी बिक्री के डाटा को अपडेट करने का काम चल रहा है। ऐसे में यूआरडी व्यापार कितना हुआ इसका भी पता चलेगा। सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन में जितनी तेजी आना थी उतनी आ चुकी है।
अब बाजार रुकने लगे है। हालांकि करीब 50000 बोरी का स्टाक 6000 रुपए के भाव के लिए रुक गया है। यह तेजी आएगी या नहीं इस पर भी कोई खबर नहीं मिल रही है। तेजी वाले भाव पर भावांतर योजना का कवर होने से प्लांट ने एक तरफा ऊंचे भाव की खरीदी कर ली। देखा जाए तो स्टॉक प्लांट के पास ही होना माना जा रहा है। भाव अधिक होने और भावांतर से किसानों के पास नाममात्र का सोयाबीन होना बताया गया है। इस बार बीज वाला सोयाबीन का स्टॉक ऊंचे भाव का करोड़ों रुपए का मौजूद बताया गया है। भीकनगांव और अशोकनगर के व्यापारियों ने भी भारी मात्रा में उज्जैन मंडी से बीज टच सोयाबीन खरीदी है। बीज वाला सोयाबीन टैक्स फ्री होता है। इसके भाव 5000 से 6200 तक रहे। हालांकि उज्जैन के बीज व्यापारी ने अधिक मात्रा में करोड़ों रुपए का बीज टच सोयाबीन खरीद लिया है।

