सीजन की सोयाबीन की पहली बड़ी आवक 13000 बोरी रही। करीब 4 करोड़ की बिक्री हुई। पहली बार सोयाबीन में बीज वालों की एकतरफा खरीदी ऊंचे भाव वाली रही। करीब 1500 बोरी सोयाबीन में बीज 2172, ब्लैक बोर्ड, 2117 क्वालिटी का सोयाबीन 4821 रुपए तक बिक गया। मंडी के दो से तीन व्यापारी भी बीज की खरीदी करते हैं। इसमें से एक बीज संस्था में पदाधिकारी बदलाव कर मंडी के एक बड़े गोदाम जो किराए का है, उसमें बीज का बड़ा कारोबार होने की खबर है। बीज प्रक्रिया से नहीं गुजरते हुए सीधे ग्रेडिंग कर बीज के नाम से सप्लाई भी हो जाते हैं। 6 माह पूर्व उज्जैन की कृषि उपज मंडी में इस प्रकार के बीज की जांच और छापे डाले थे। 800 से 1000 रुपए क्विंटल लाभ का व्यापार वर्षों से चल रहा है।
किसान कमल पटेल, हाकम सिंह पटेल ने कहा फसल खराब होने का कारण खराब बीज का होना भी माना गया है। इसकी शिकायत जल्द ही कृषि विभाग और कृषि मंत्री को की जाएगी। जिसकी फसल खराब हुई है उसके लिए बीज बेचने वाले भी जिम्मेदार हैं। किसानों का मानना है कि नकली खाद और बीज बेचने वाले मंडी में या मंडी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए। किसान वर्ग इसकी भी पड़ताल कर रहे हैं। इधर निमाड़ क्षेत्र भीकनगांव के बीज व्यापारी ने कमीशन पर सोयाबीन बीज की खरीदी करवाई जाने की खबर है।
बडनगर मंडी में इससे अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन आने से बाहर के तीन से चार बीज व्यापारी 4800 से 5000 रुपए तक की खरीदी कर रहे हैं, लेकिन उज्जैन में इस प्रकार की क्वालिटी सोयाबीन की नहीं आने से आसपास की मंडियों में खरीदार पहुंच रहे हैं।
कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार नीमच लाइन के प्लांट ऑफर भाव 4350, जबकि इंदौर लाइन के 4250 रहे। इस प्रकार का सोयाबीन 4400 से 4425 तक बिका। अब सोयाबीन की नमी समाप्त हुई तो प्रति क्विंटल में तीन से चार किलो अधिक मिट्टी आने लगी है, जबकि नमी 12 से 15% की आने लगी है। 4400 से 4425 वाले सोयाबीन में नमी 11% की ही बताई गई है।