Movie prime

सोयाबीन स्थिर, तो तारामीरा में उछाल, देखें आज मध्य प्रदेश की मंडियों के भाव

 

आज बाजार में तेजी-मंदी को लेकर ज्यादा हलचल नहीं है।

लहसुन की आवक 5 से 5.5 हजार कट्टे और आलू की आवक 7 से 8 हजार कट्टे के बीच स्थिर बनी हुई है।

-सावन माह में प्याज और लहसुन की खपत पर भी असर देखने को मिलता है। ऐसे में आज भाव में ज्यादा अंतर नहीं आया है। आलू चिप्स 1350 से 1450 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1300 आगरा 900 से 1000 ज्योति मीडियम 950 से 1050 गुल्ला 650 से 750 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1350 से 1450 एवरेज 950 से 1000 गोल्टा 800 से 950 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6050 से 8000 मीडियम 4050 से 5050 रुपए प्रति क्विंटल

मध्य प्रदेश मंदसौर फसल भाव

मक्का 1900 से 2410, उड़द 4400 से 5500, सोयाबीन 3900 से 4510, गेहूं 2500 से 3017, चना 5400 से 6051, मसूर 6551 से 7951, धनिया 6300 से 7251, लहसून 1851 से 8551, मैथी 4163 से 5350, अलसी 6941 से 7641, सरसों 6461 से 6761, तारामीरा 5388 से 6290, इसबगोल 8000 से 10481, प्याज 230 से 1002, कलौंजी 15400 से 20299, तुलसी बीज 10000 से 10599, डॉलर चना 5600 से 9300, तिल्ली 7373 से 9401, मटर 3372 से 3999, असालिया 4700 से 6600, चिया 11001 से 19000, मूंगफली 4201 से 4782, किनोवा 2200 से 2549 रुपए।


मध्य प्रदेश रतलाम फसल भाव

गेहूं लोकवन 2425 से 3040, मक्का 2176, चना इटालियन 5403 से 6100, चना डालर 6451 से 9200, सोयाबीन पीला 3000 से 4625, मटर 3401 से 5103, लहसुन 1380 से 9740, प्याज 399 से 1481 रुपए।


नामली मंडी

गेहूं लोकवन 2570 से 2830, सोयाबीन पीला 3856 से 4483, लहसून 1000 से 9100, प्याज 1201 से 450 रुपए।


उज्जैन मंडी

गेहूं लोकवन 2810 बोरी 2750 से 3046 गेहूं मालवराज 2700 से 2768 गेहूं पूर्णा 2710 से 2800 गेहूं गज्जर मिल 2660 से 2690 गेहूं देशी मिल 2680 से 2710 सोयाबीन 2063 बोरी 4142 से 4641 चना 4 बोरी 5511 से 6030 चना डालर 16 बोरी 5644 से 9790 तिल्ली 1 बोरी 5361 बटला 1 बोरी 3620 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। आलू आवक 500 कट्टे 500 से 1250 प्याज आवक 11250 कट्टे 400 से 1355 लहसुन 1850 कट्टे 1550 से 7650 रुपए के भाव रहे।