Movie prime

बारिश थमते ही डोईफोड़िया में सोयाबीन कटाई शुरू, किसान उचित दाम की उम्मीद में

 

Burhanpur News: डोईफोड़िया क्षेत्र में बारिश थमने के बाद सोयाबीन कटाई का काम शुरू हो गया है। हालांकि इस सप्ताह में तीन दिन से बारिश होने के कारण कटाई रुक गई। इसके साथ ही बाजार में सोयाबीन के दाम कम हो गए हैं, क्योंकि बारिश के कारण व्यापारी भी खरीद नहीं कर रहे। इस साल सोयाबीन की अलीं वैरायटी की फसल सूखकर तैयार हो गई है।

किसानों ने मजदूर लगाकर खेतों में कटाई शुरू की है और थ्रेशर मशीन से उपज निकाली जा रही है। पिछले साल सोयाबीन का पहला दाम 3,900 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि इस साल किसानों की उम्मीद है कि दाम 5,000–6,000 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे।

क्षेत्र में लगभग 3,000 हेक्टेयर में सोयाबीन की फसल लगी हुई है। 1 एकड़ में 5–10 क्विंटल उत्पादन हो रहा है। किसान सुनील धांडेकर ने बताया कि तेल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन सोयाबीन के दाम सही नहीं मिल रहे हैं। उत्पादन लागत अधिक होने और भाव कम मिलने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसानों द्वारा प्रति एकड़ 2,000 रुपये मजदूरी देकर कटाई करवाई जा रही है। थ्रेशर मशीन से उपज निकालने पर भी अतिरिक्त खर्च होता है। क्षेत्र में कारखेड़ा, मातापुर, लोखंडिया, ताजनापुर, सामरिया, सांइखेड़ा, शिरपुर, बलवाड़ा, नायर, सायर, नागझिरी, बसाली और अन्य गांवों में किसान सोयाबीन कटाई और उपज निकालने में व्यस्त हैं।

किसान उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम साफ रहने और उचित मूल्य मिलने पर इस साल अच्छी आमदनी होगी।