Movie prime

MP news: अधिक बारिश से सोयाबीन की फसल कई जगह जलमग्न, किसानों ने बताया 45% से अधिक नुकसान

 

भारी बारिश ने सोयाबीन की खड़ी फसल को लगभग डुबो दिया है। किसानों का कहना है कि पक रही फसल पर पानी फिर गया। 2 दिन की लगातार बारिश से कई जगह जलमग्न की स्थिति से अंबोदिया गंभीर नदी से लगे करीब 40 गांव से अधिक की सोयाबीन फसल डूब चुकी है। अगर अधिक समय तक पानी खेतों में रुका रहा तो सोयाबीन की फली टूट कर पानी में ही बह जाएगी। दो-तीन पूर्व फसल की स्थिति बेहतर थी लेकिन 24 घंटे में हालात बिगड़ गए, जो गांव नदी किनारे के हैं, वहां 100% प्रभावित बताए हैं।

किसान कमल पटेल, हाकमसिंह पटेल, पर्वतसिंह पटेल ने बताया किसानों को इस समय भारी नुकसान हो गया है। अभी भी बारिश होने से स्थिति खराब हो चुकी है। अब बारिश रुकने और खेतों से पानी निकालने के बाद ही स्थिति साफ होगी लेकिन निचले इलाकों के खेतों में पानी भर चुका है।

इधर अंबालिया के किसान नवदीप जाट ने बताया भारी बारिश से ऊंचाई वाले खेत की सोयाबीन भी नहीं बची है। फिलहाल तेज धूप की जरूरत है वरना दाना बारीक रह जाएगा। देखा जाए तो 45% से अधिक सोयाबीन फसल को नुकसान मिलने की संभावना बताई जा रही है। सोयाबीन 2 फीट की होती है, जबकि पानी 3 फीट से ऊपर है।

मंडी में एक करोड़ का सोयाबीन महंगे भाव 4640 तक बिका

उज्जैन मंडी में गुरुवार को एक करोड़ रुपए का सोयाबीन किसानों ने बेचा। भाव महंगे रहे। नीलामी में 4590 से 4640 के दाम मिले। सोयाबीन प्लांट में खरीदी ऑफर में कमी कर दी। नीमच लाइन 4675, इंदौर लाइन 4625 के बताए गए हैं। सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया भारी बारिश से सोयाबीन फसल प्रभावित होने से अब गिरावट की स्थिति नहीं बन रही है लेकिन विदेश में उपज रिकॉर्ड होने से भाव तो विदेश से ही बनते हैं। तेल बाजार में तेजी जारी है लेकिन व्यापार कमजोर होने से गुरुवार को तेजी स्थिर भाव पर रही।