Movie prime

2 पुराने सीपीयू में छिपाकर लाया 18 किलो गांजा, दमोह में पकड़ा गया तस्कर

 

Damoh News: दमोह में गांजा तस्करी का एक नया तरीका सामने आया है। अब तक तस्कर कार की सीटों और स्टेपनी में गांजा छिपाकर लाते थे, लेकिन इस बार एक तस्कर ने पुराने कंप्यूटर के सीपीयू का इस्तेमाल किया। वह उड़ीसा से दो पुराने सीपीयू में गांजा भरकर ट्रेन से कटनी पहुंचा और वहां से बस के जरिए दमोह आ रहा था।

लेकिन रास्ते में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई। मौके पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को पकड़ लिया गया और जब दोनों सीपीयू की जांच की गई तो उनमें से 18 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 2 लाख 82 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी उड़ीसा से ट्रेन में सफर कर रहा था और कटनी स्टेशन पर सीपीयू के साथ उतरा था। वहां से दमोह के लिए बस में सवार हुआ, लेकिन बीच में ही उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पहले भी गांजा की तस्करी कर चुका है।

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि तस्करी के ऐसे नए तरीकों से निपटने के लिए चौकसी और बढ़ाई जाएगी।