Movie prime

MP के इस जिले में स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल, परेशान उपभोक्ताओं ने की शिकायत

 

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता बिजली बिल को लेकर परेशान हैं। दमोह शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 35 हजार 271 उपभोक्ताओं में से 29 हजार 250 के यहां मीटर लग चुके हैं। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता बिजली बिल को लेकर परेशान हैं। पहले जिनका बिल 300 से 600 रुपये तक आता था, अब उनके बिल हजारों में आ रहे हैं।

कई उपभोक्ताओं ने बताया कि मीटर बदलने के बाद बिल 4 से 8 हजार रुपये तक आ रहा है। कई बार सीएम हेल्पलाइन और बिजली कंपनी के नंबर पर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 300 से ज्यादा शिकायतें अब भी लंबित हैं।

उपभोक्ता भूपेंद्र अहिरवार ने बताया कि पहले उनके घर का बिल 300 रुपये आता था, अब 1800 रुपये भेजा गया है, जो वह जमा नहीं कर पा रहे। राजेश साहू ने कहा कि मीटर बदलने के बाद एक महीने का 6 हजार रुपये का बिल आया। विवेक शर्मा ने बताया कि उनका मीटर खराब था और वे घर में नहीं रह रहे थे, फिर भी 14 महीने तक भारी बिल भेजा गया और बिजली काट दी गई।

बिजली विभाग के मुताबिक जून 2024 में दमोह में 5.09 करोड़ यूनिट बिजली खपत हुई थी, जो जून 2025 में बढ़कर 6.10 करोड़ यूनिट हो गई। अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि यदि किसी की शिकायत सही पाई जाती है तो बिल में सुधार किया जाता है।