स्मार्ट क्लास से बच्चों में पढ़ाई का उत्साह, बढ़ी उपस्थिति
Chhatarpur News: बूदौर के माध्यमिक स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होने के बाद बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि काफी बढ़ गई है। पहले जहां रोजाना 70 से 80 बच्चे ही आते थे, अब संख्या बढ़कर 100 से 110 तक पहुंच गई है। कक्षा 6वीं और 8वीं के लिए प्रोजेक्टर आधारित कक्षाएं शुरू की गई हैं, जिनमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान समेत अन्य विषय प्रयोग और चित्रों के जरिए सिखाए जा रहे हैं।
एलईडी स्क्रीन पर बच्चों को मोटिवेशनल भाषण, प्रेरणादायक कहानियां और ज्ञानवर्धक वीडियो दिखाए जाते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे पढ़ाई में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। प्रधानाध्यापक सामंत सिंह ने बताया कि स्मार्ट क्लास के कारण उपस्थिति में करीब 30 फीसदी वृद्धि हुई है।
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट, सफलता-असफलता का अंतर, कम्युनिकेशन स्किल और हिंदी-अंग्रेजी में बातचीत की कला भी सिखाई जा रही है। शिक्षिका अंजलि रावत ने कहा कि एलईडी स्क्रीन पर प्रयोग और चित्र देखकर बच्चे जल्दी समझते हैं। यह तरीका केवल किताबों की तुलना में ज्यादा असरदार साबित हो रहा है।
स्कूल परिसर को भी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर एक सुंदर बगीचे में बदला है, जिसे "मां बगिया" नाम दिया गया है। हरे-भरे और स्वच्छ वातावरण के साथ आधुनिक स्मार्ट क्लास बच्चों के लिए स्कूल को और आकर्षक बना रहे हैं।