Movie prime

प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार धीमी, 11 लाख से ज्यादा घर अब भी अधूरे

 

Chhatarpur News: इस साल प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की प्रगति मध्यप्रदेश में सबसे कमजोर रही है। सरकार ने 2024-25 में 11.38 लाख नए घरों को मंजूरी दी थी, लेकिन अब तक केवल 1.47 लाख मकान पूरे हो पाए हैं। यानी सिर्फ 13% निर्माण ही पूरा हो सका है, जबकि पिछले सालों में यह आंकड़ा हमेशा 90% से ऊपर रहा।

अब तक राज्य में कुल 49.36 लाख मकानों की मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 38.34 लाख घर पूरे हो चुके हैं। बाकी 11.02 लाख घर अभी अधूरे हैं। जानकारों के मुताबिक, भौतिक सत्यापन समय पर न होना और फील्ड स्तर पर फाइलों का अटकना तीसरी और चौथी किश्त की देरी की मुख्य वजह है। इसके कारण निर्माण कार्य समय पर नहीं हो पाया।

कई घरों में पहली और दूसरी किश्त तो मिल गई, लेकिन तीसरी और चौथी किश्त का भुगतान नहीं हुआ। आंकड़ों के मुताबिक, 60 हजार से ज्यादा घर ऐसे हैं जो बनकर तैयार हो चुके हैं लेकिन आखिरी किश्त अब तक नहीं मिली। तकनीकी दिक्कतों और बैंक खातों से जुड़ी समस्याएं इसका कारण हैं।जिला स्तर पर मुरैना सबसे आगे है जहां लगभग 95% मकान पूरे हो चुके हैं। इसके बाद सागर, भोपाल और मंदसौर का प्रदर्शन बेहतर रहा। उज्जैन और धार जैसे जिलों में निर्माण की रफ्तार काफी धीमी रही है।