Movie prime

टीकमगढ़ में नई रेल सेवाओं की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में रेल सेवाओं के विस्तार और सुधार की मांग लंबे समय से उठती रही है। इसी कड़ी में मानवीय संवेदना समिति ने एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसमें अब तक 2 हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

अभियान में सबसे पहले खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग की गई। वर्तमान समय के अनुसार, ट्रेन भोपाल पहुंचने के बाद यात्री शासकीय और अन्य कार्य समय पर नहीं कर पाते। समिति का सुझाव है कि ट्रेन सुबह रवाना हो, ताकि यात्री सुबह 11 बजे तक भोपाल पहुंच सकें और शाम में वापसी ट्रेन चलती रहे।

समिति के अध्यक्ष मनीराम कठेल ने बताया कि लक्ष्य लगभग 10 हजार हस्ताक्षर एकत्र करना है। सभी हस्ताक्षर एकत्र होने के बाद उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री और टीकमगढ़ सांसद को सौंपा जाएगा। समिति का उद्देश्य इस पहल से टीकमगढ़ और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाना है।

अभियान में लोगों ने कुछ नई ट्रेनों की मांग भी रखी है। इनमें उज्जैन-हावड़ा एक्सप्रेस (टीकमगढ़-छत्तरपुर मार्ग से), अजमेर-लखनऊ एक्सप्रेस (टीकमगढ़ होकर) और जबलपुर-वैष्णो देवी एक्सप्रेस (खजुराहो-छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग से) शामिल हैं। इसके अलावा, मेमो ट्रेन को ग्वालियर तक बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।

हस्ताक्षर अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि नई ट्रेन सेवाओं से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के अवसरों में बड़ी राहत मिलेगी। टीकमगढ़ जैसे सीमावर्ती जिले में रेल सेवाएं अभी सीमित हैं, जिससे छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को काफी परेशानी होती है।

आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न बाजारों और कस्बों में भी यह हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की आवाज़ रेल मंत्रालय तक पहुंचाई जा सके और क्षेत्र की यात्री सुविधाओं में सुधार हो।