Movie prime

जिला अस्पताल में दवाओं की किल्लत, मरीजों को निजी मेडिकल से खरीदनी पड़ रही दवाएं

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिला अस्पताल में इन दिनों एंटीबायोटिक दवा, इंजेक्शन, ग्लव्स, सिरिंज और अन्य जरूरी सामग्री की भारी कमी है। बाह्य ओपीडी और विभिन्न वार्डों में इलाज कराने आए मरीजों को अस्पताल की दवा काउंटर से दवाएं नहीं मिल रही, जिससे उन्हें निजी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।

अस्पताल के पांच मंजिला भवन में प्रतिदिन 700 से अधिक मरीज भर्ती होते हैं, लेकिन वार्डों में एसीलॉक, डीएनएस, आरएल और एनएस बॉटल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। परा गांव की रश्मि अहिरवार को पेट दर्द की दवाएं और बेरी गांव की मंझली अहिरवार को खांसी का सिरप अस्पताल से नहीं मिला, दोनों को प्राइवेट से खरीदना पड़ा। इसी तरह 19 वर्षीय क्रांति को आयरन, कैल्शियम और कफ सिरप अस्पताल में नहीं मिला।

बीते एक सप्ताह में औसतन 294 मरीज रोज भर्ती हुए, जबकि अस्पताल की क्षमता 300 बिस्तरों की है। 6 अगस्त से 12 अगस्त के बीच हजारों लोग इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन दवाओं की कमी के कारण अधिकांश को परेशानी झेलनी पड़ी।