Movie prime

इफको बाजार में खाद की कमी, किसानों की भीड़ और तनाव

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के इफको बाजार में डीएपी और यूरिया की कमी के कारण किसान सुबह से देर शाम तक लाइन में लगे रहे। बाजार में भारी भीड़ जुटने पर पुलिस तैनात रही, बावजूद इसके पुरुष और महिला किसानों के बीच कुछ स्थानों पर धक्का-मुक्की की घटनाएं भी हुईं। जिले के किसान रबी की बुवाई के लिए खाद की तलाश में हैं और कई किसानों ने बताया कि उन्हें निजी विक्रेता ही सीमित स्टॉक दिखा रहे हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि विपणन संघ तथा एमपी एग्रो के गोदामों में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं है, इसलिए इफको बाजार पर दबाव बढ़ गया। कृषक नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने अब तक केवल सीमित मात्रा में खाद मंगवाई है, जिससे मांग और आपूर्ति में भारी अंतर बना हुआ है। आवश्यक मात्रा की तुलना में उपलब्धता काफी कम है और इससे खेतों की समय पर बुवाई प्रभावित होने का खतरा है।

कलेक्टर ने निजी उर्वरक दुकानों पर मूल्य और वितरण की निगरानी के लिए कृषि विस्तार अधिकारियों व पटवारियों की ड्यूटी लगाई है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल लगभग 497 टन डीएपी खाद निजी दुकानों में उपलब्ध है, जिसे क्रमवार वितरित किया जा रहा है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित दाम पर ही खाद लें और यदि कोई विक्रेता ज्यादा कीमत वसूलता है तो तुरंत सूचना दें। किसान मांग कर रहे हैं कि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि बुवाई प्रभावित न हो और समय पर फसल तैयार हो सके।