Movie prime

मंडी नीलामी के आसपास दुकान ठेले बंद, आवागमन और सुरक्षा को प्राथमिकता

 

Badwani News: कृषि उपज मंडी में फसल आने की शुरुआत के साथ ही परिसर के मुख्य मार्गों पर फल-सब्जी व अन्य खाद्य वस्तुओं की ठेलों और छोटी दुकानों की संख्या बढ़ गई है। नीलामी और भारी वाहनों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए मंडी समिति ने निर्णय लिया है कि नीलामी स्थल के आसपास से दुकानें और ठेले हटाए जाएँगे ताकि चल-अवरोध व दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। इस संबंध में 38 विक्रेताओं को नोटिस जारी कर सोमवार से नीलामी परिसर के पास दुकान-ठेलों पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

मंडी में मक्का की आवक शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में अन्य फसलों की आपूर्ति भी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में ट्रैक्टर-ट्राली और बड़े वाहन मंडी परिसर के मुख्य मार्गों से नियमित रूप से गुज़रेंगे। समिति का कहना है कि नीलामी के समय व्यापारिक गति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। प्रस्तावित व्यवस्था से नीलामी सुचारू चलेगी और अनावश्यक जाम या हादसे से बचाव होगा। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि वे दिनभर मेहनत कर अपना परिवार चलाते हैं और अंदर दुकानें लगने से उनका व्यापार प्रभावित होगा। उनकी समस्याओं पर विचार कर उचित व्यवस्थाएँ करने का भरोसा भी दिया गया है।

मंडी परिसर में सब्जी मंडी के लिए पहले से निर्धारित स्थान मौजूद हैं — दो शेड और उनके आसपास स्थापित ठेले-दुकानें। मंडी समिति ने स्पष्ट किया है कि केवल नीलामी स्थल के नजदीक दुकान लगाने पर प्रतिबंध होगा; निर्धारित सब्जी मंडी के स्थानों पर दुकानें लगाने की मनाही नहीं है। साथ ही बताया गया कि किले के पीछे बने गोदामों की मरम्मत कर थोक मंडी को वहीं स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है, पर अभी वह स्थानांतरण क्रियान्वित नहीं हुआ है।

एक और समस्या यह भी है कि मंडी के मुख्य मार्ग से लेकर गेट तक लोग अनियंत्रित रूप से दोपहिया और चारपहिया वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे रास्ता संकरा हो जाता है। फल-सब्जी के ठेले और दुकानों के कारण भी आवागमन बाधित होता है। समिति ने कहा कि बेतरतीब पार्किंग और अव्यवस्था रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मंडी के तत्कालीन सचिव की निलंबन की वजह से अब तक सचिव की नियुक्ति नहीं हुई है और फिलहाल किसी कर्मचारी को औपचारिक प्रभार भी नहीं दिया गया है। इस कारण कुछ कर्मचारियों का वेतन भी रुका हुआ है, जिसे जल्द सुलझाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है ताकि मंडी के प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों।

नगर के पुराने एबी रोड पर भी पुरानी सब्जी मंडी के आसपास दुकानें लगी रहती हैं, जो मार्ग को संकुचित करती हैं। बार-बार चालानी कार्रवाई के बावजूद समस्या दोबारा उभर आती है। नगर प्रशासन से अपेक्षा जताई जा रही है कि विक्रेताओं को मंडी परिसर या अन्य उपयुक्त स्थानों पर स्थायी रूप से स्थानांतरित कर, ट्रैफिक और व्यापार दोनों के लिए संतुलित समाधान निकाला जाए।