जतारा में शिवम चौबे की मौत, कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की
Tikamgarh News: जतारा के शिवम चौबे की मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी है। 31 अगस्त की सुबह मऊरानीपुर के कुरेचा बांध में उनका शव संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों के अनुसार, शिवम 29 अगस्त को जतारा स्थित हीरो एजेंसी से लापता हो गए थे। दो दिन बाद उनका शव बांध में पाया गया। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।
इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने मऊरानीपुर पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। आवेदन में यह भी उठाया गया कि पुलिस ने शव मिलने के बाद पंचनामा पर कार्रवाई परिजनों की मौजूदगी में नहीं की और पोस्टमार्टम से पहले उन्हें बेटे को देखने की अनुमति नहीं दी। इस लापरवाही ने परिवार का आक्रोश और बढ़ा दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिवार की मांग न्याय है और जिन्होंने यह हत्या की, उन्हें सजा मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिले में अब इस मामले को लेकर तनाव और चिंता का माहौल है। उच्च स्तरीय जांच से ही परिवार और जनता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।