Movie prime

सीवरेज नेटवर्क का काम तेज, जल्द जुड़ेंगे सभी घरों के कनेक्शन

 

Barwani News: शहर में अंडर ग्राउंड सीवरेज परियोजना का करीब 80% काम पूरा हो चुका है। अब केवल कुछ इलाकों में पाइप लाइन बिछाने और लगभग 2300 घरों के कनेक्शन जोड़ने का कार्य शेष है। निर्माण एजेंसी का कहना है कि तय समय से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

इस परियोजना के तहत शहर का गंदा पानी शोधन के बाद नदी में छोड़ा जाएगा। इसके लिए गोई नदी के पास सेमलिया में 8.5 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और ग्रामीण पुलिस थाने के पास पंपिंग स्टेशन बनाया गया है।

करीब 75 करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना से 60 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। परियोजना पूरी होने पर गंदगी जनित बीमारियों में कमी आएगी और नर्मदा नदी की स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी। काम पूरा होने के बाद ठेकेदार को 10 साल तक इसकी देखरेख करनी होगी।

यह काम 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन समय पर पूरा न होने से एक कंपनी का अनुबंध रद्द कर नए ठेकेदार से शेष काम कराया गया। अब पाइप लाइन बिछाने का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और 12 हजार में से 9700 घर जुड़ चुके हैं। बाकी कनेक्शन जल्द पूरे करने का लक्ष्य है।