Movie prime

महाविद्यालय में सुरक्षा और सुविधाओं की भारी कमी, छात्र-छात्राओं में रोष

 

Chhatarpur News: बकस्वाहा के शासकीय नवीन महाविद्यालय में सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति गंभीर रूप से चिंताजनक है। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में पढ़ाई के लिए उपयुक्त माहौल नहीं है। शिकायतों के बावजूद प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। अधूरी बाउंड्री के कारण पशु परिसर में घुस आते हैं और पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बॉटनी की पढ़ाई और हरियाली दोनों सुरक्षित नहीं हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को परिवहन की सुविधा न होने के कारण पढ़ाई और परीक्षाओं में कठिनाई होती है। छात्राओं ने बताया कि मुख्य गेट पर गार्ड की अनुपस्थिति में सफाईकर्मी को तैनात किया जाता है। भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं, नलों में पानी नहीं आता और परिसर में गंदगी फैली हुई है। कई कक्षाएं अक्सर खाली रहती हैं और खेल व प्रतियोगिताएं ठप हैं। प्रयोगशालाओं में फर्नीचर व उपकरण नहीं होने से विज्ञान की पढ़ाई अधूरी है।

विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि समस्याओं पर आवाज उठाने पर प्राध्यापक धमकाते हैं और प्राचार्य अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं। नगर मंत्री ने बताया कि छात्रों को डराया जाता है कि यदि वे समस्याओं की चर्चा बाहर करेंगे तो फेल कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी आवाज दबाई गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि गार्ड के पद स्वीकृत न होने के कारण स्टाफ को बदल-बदलकर ड्यूटी पर लगाया जाता है। शौचालय नियमित साफ किए जाते हैं और प्रयोगशालाओं के लिए आवश्यक सामग्री हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि छात्र सीधे उनसे शिकायत करें, उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा।