Movie prime

दांतपहाड़ी प्राथमिक विद्यालय में मिली गंभीर अनियमितताएं, शिक्षक अनुपस्थित

 

Burhanpur News: ग्राम दांतपहाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का हाल हाल ही में निरीक्षण के दौरान चिंताजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि पांच में से तीन शिक्षक अनुपस्थित थे। बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज संख्या और वास्तविक उपस्थिति में बड़ा अंतर दिखा। उदाहरण के लिए, पहली कक्षा में रजिस्टर में 14 छात्र दर्ज थे, जबकि केवल सात छात्र ही मौजूद पाए गए। अन्य कक्षाओं में भी रोजाना 20-22 छात्रों की उपस्थिति दर्ज होती थी, जबकि वास्तविक संख्या केवल पांच-छह थी।

निरीक्षण करने वाले अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की हेराफेरी मध्याह्न भोजन योजना के अनुचित लाभ के लिए की जा रही है। शिक्षकों और संबंधित जिम्मेदारों की मिलीभगत से बच्चों की उपस्थिति बढ़ा-चढ़ाकर दर्ज की जा रही थी। उन्होंने संकुल प्राचार्य को आदेश दिए कि प्रत्येक शिक्षक की उपस्थिति की सख्त जांच की जाए।

साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि जिन दिनों गड़बड़ी पाई जाएगी, उन दिनों के शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि स्कूल में मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनता और शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते।

जनपद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि विशेषकर हाईवे से अंदर स्थित फालियों के स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जल्द सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।