Movie prime

छतरपुर बस स्टैंड पुलिस चौकी में दूसरी हेलमेट बैंक सेवा का शुभारंभ

 

Chhatarpur News: छतरपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड पुलिस चौकी में गुरुवार को दूसरी हेलमेट बैंक सेवा शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने इस सेवा का उद्घाटन किया। इससे बाइक चालक बिना हेलमेट के निकलने पर यहां से निशुल्क हेलमेट लेकर सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।

यह पहल एसपी अगम जैन के निर्देशन में शुरू की गई है, जिनकी पहल पर पिछले साल जुलाई 2024 में छत्रसाल चौराहा पुलिस चौकी में पहली हेलमेट बैंक सेवा शुरू हुई थी। अब तक इस सेवा से 8 हजार से अधिक नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं।

हेलमेट बैंक का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और जरूरत पड़ने पर हेलमेट उपलब्ध कराना है। बाइक चालक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर दर्ज कराकर हेलमेट बैंक से हेलमेट मुफ्त ले सकते हैं और 24 घंटे के भीतर इसे वापस जमा कर सकते हैं।

इस मौके पर सीएसपी अरुण कुमार सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, यातायात थाना प्रभारी बृहस्पति साकेत और अन्य लोग मौजूद थे। यह सेवा दोपहिया चालकों की सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं से बचाने में मददगार साबित होगी।