Movie prime

नौगांव में नाले के निर्माण का एसडीएम ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता सुधारने के निर्देश

 

Chhatarpur News: नौगांव नगर में जलभराव की समस्या को देखते हुए कोठी चौराहे से पोस्ट ऑफिस तक नाला निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम गोपालशरण पटेल ने निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ आरएस अवस्थी और उपयंत्री आलोक जैसवाल भी मौजूद रहे।

जनसुनवाई में नाले की गुणवत्ता को लेकर शिकायत सामने आई थी कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह नाला शहर के कोठी चौराहे और गर्ल्स स्कूल रोड जैसे क्षेत्रों में होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। एक घंटे की बारिश में यह इलाके जलमग्न हो जाते हैं।

इधर, नगर पालिका ने लोगों को कचरा सड़क पर न फेंकने की चेतावनी दी है। शहर की गलियों और बाजारों में मुनादी कराई जा रही है और स्वच्छता टीम मौके पर जाकर दुकानदारों को समझाइश दे रही है।