Movie prime

School Holiday Update: MP में स्कूली बच्चों की हो गई मौज, इन जिलों में भीषण बारिश के चलते कलेक्टर ने दिए छुट्टी के आदेश

 

School Holiday News MP: मध्य प्रदेश राज्य में इन दिनों मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में इस समय भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में हो रही तेज बारिश से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। जिसके चलते स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एमपी के कई जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा स्कूलों में छुट्टी (School holiday MP) के आदेश जारी होने भी शुरू हो गए हैं। 

बता दें कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश से कई बांधो का जलस्तर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के बाणसागर डैम (Bansagar Dam) में 81.27प्रतिशत जलसंग्रहण होने से चौथी बार 2 मीटर ऊंचाई तक 8 गेट खोले दिए गए हैं। बाणसागर डैम में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी कर दिया है।

इन जिलों में स्कूली बच्चों की हुई छुट्टि

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  जानकारी के अनुसार प्रदेश के डिंडौरी में अतिवर्षा के चलते कलेक्टर नेहा मारव्या ने सरकारी स्कूलों में आज बच्चों का अवकाश घोषित (School Holiday update)  करने के आदेश सारी किए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में भी तेज बारिश की चलते सभी स्कूलों में छुट्‌टी (School holiday update MP) कर दी गई है। 

मऊगंज में हो रही भारी बारिश के कारण लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की तलास में निकल रहे हैं।  प्रदेश के रीवा जिले में भी मानसून के चलते बारिश बारिश का दौर जारी है। जिले में हो रही तेज बारिश के कारण जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश (School holiday update) घोषित करने का आदेश जारी किया है। स्कूली बच्चों की छुट्टियों को तेज बारिश होने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।